बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बस एक हफ्ते की दूरी पर है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे फैंस की यह जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन ले जाएगा। शो के विनर के नाम पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कांटे की टक्कर है। विनर चाहे कोई भी हो, मगर शिव ठाकरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं शिव ठाकरे
शिव ठाकरे, बिग बॉस sixteen के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जाते हैं। वह बिग बॉस मराठी के विनर रहे हैं और अब बिग बॉस हिंदी में भी स्ट्रॉम्ग गेम खेल कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शिव अपने प्रैक्टिकल नेचर और सटीक बात बोलने के लिए जाने जाते हैं। प्रियंका और अर्चना से उनकी लड़ाई टीआरपी को बढ़ाने का काम करती है। इस वजह से भी वह टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक बने रहते हैं।
शिव टॉप 6 में पहुंच चुके हैं। 12 फरवरी को शो के विनर के नाम की घोषणा होगी। शिव यह शो जीतें या न जीतें, लेकिन उन्हें लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
शिव ठाकरे की चमकी किस्मत!
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव ठाकरे को सलमान खान की फिल्म में रोल ऑफर किया गया है। हालांकि, यह कौन सी फिल्म है और शिव का इसमें क्या किरदार रहेगा,इसके बारे में बहुत कम जानकारी सामने आई है।
सलमान खान की अपकमिंग मूवी
ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को अपनी मूवी में लेंगे। thirteenवें सीजन की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। सलमान खान की यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी। शिव ठाकरे के अलावा प्रियंका के शाह रुख खान की फिल्म में रोल ऑफर होने की भी चर्चा तेज है।